अमरोहा, नवम्बर 4 -- अमरोहा। पति से तीन तलाक दिलवाने की धमकी देने तथा विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले में डिडौली पुलिस ने सास समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला जोया के मोहल्ला इकबाल नगर से जुड़ा है। यहां पर रिजवान का परिवार रहता है। उनकी पत्नी फहमीदा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक सास शम्मो, ननद जीनत व हिना तथा देवर सलमान शादी के बाद से ही उसे नजरों में नहीं लाए। रंग काला होने का तंज कसकर प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने तीन तलाक दिलवाने की धमकी देनी शुरू कर दी। आरोप है कि एक नवंबर को आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। लात घूंसो से मारपीट की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों को जमा होता देख आरोपी धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई ...