फिरोजाबाद, जून 29 -- फिरोजाबाद। शादी के बाद ससुराल में एक विवाहिता का ससुरालीजनों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। एक साल पूरा होते-होते उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता मायके आ गई तो परिजनों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजन बाइक एवं डेढ़ लाख रुपये देने के लिए राजी नहीं हुए। इधर ससुरालीजनों ने विवाहिता के मायके में पहुंच कर उसके साथ मारपीट की। उर्दू नगर थाना रामगढ़ निवासी नाजरीन का निकाह अमजद अली उर्फ आकाश पुत्र रहमत अली निवासी आकाशवाणी रोड छोटे की टाल के साथ सात नवंबर 2023 को हुआ था। नाजरीन के परिजनों ने पांच लाख रुपये का सामान दहेज में दिया। शादी के बाद विवाहिता ने सुसरालीजनों की सेवा की, लेकिन इसके बाद भी पति अमजद, सास परवीन, ससुर रहमत अली, सितारा बेगम, ननद हिना उर्फ किरन, शबाना, ननदोई रिवजान, देवर अमन, अलताफ एवं गहुआ द...