मऊ, अगस्त 7 -- पूराघाट। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर नयापुरा निवासिनी महिला ने दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में एसपी के आदेश पर कोपागंज पुलिस ने आरोपी पति, सौतेली बेटियां और सौतेले दामाद कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के मुहल्ला नयापुरा निवासिनी हसीना खातून पुत्री मुहम्मद गुफरान ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह 2 फरवरी 2023 को मुनीर अहमद पुत्र स्व.मन्नान निवासी रसूलपुर मुहम्मदाबाद, मऊ के साथ हुआ था। आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही प्रार्थिनी के पति की पहली पत्नी से पैदा हुई पुत्रियां फातमा और शबाना तथा दामाद शमीम अहमद और मोहम्मद अहमद निवासी दक्षिण टोला, मऊ के उकसाने पर मेरे पति शारीरिक और मानसिक यातन...