रामगढ़, फरवरी 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि हिन्दू टाइगर फोर्स के अध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने शुक्रवार को अपने आवास में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन तलाक की पीड़िता मुझे धन्यवाद देने के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि 2019 में केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की अधिकारों की रक्षा के लिए तीन तलाक कानून लाया था। जिसके बाद से भी देश भर में तीन तलाक के मामले सामने आने लगे। झारखंड के रामगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया। जहां पीड़िता के पति ने पहली बीवी गुलजहां प्रवीण को पहले तो जलाकर मारने का कोशिश की। जिसमें पीड़िता का आधा शरीर जल गया, फिर उसके बाद अमीन अंसारी ने गुलजहां प्रवीण को तीन तलाक देकर अपनी एक नाबालिक बेटी के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया और दूसरा निकाह कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता गुलजहां प्रवीण ने कहा 2021 में तीन तलाक देकर गुलज...