हरदोई, अप्रैल 29 -- हरदोई। तीन तलाक और हलाला को कुरीतियां बताकर एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवती चार साल से हनुमान चालीसा पढ़ रही है। उसके मुताबिक, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित है। हिन्दू धर्म के रीति रिवाजों से प्रभावित होकर वह अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन किए जाने के दिन वहां गई थी पर वो मंदिर तक नहीं पहुंच सकी। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के हरपालपुर गांव निवासी सोनम ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर हिंदू धर्म में शामिल किए जाने की मांग की। कहा कि वह प्रभु श्रीराम और देवी-देवताओं का पूजन करती है। अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विग्रह की स्थापना के दिन उसने सरयू में स्नान कर हिन्दू कर्म कांड के अनुसार पूजन-पाठ कर हिन्दू धर्म स्वीकार लिया था। हालांकि कानूनी रूप से उसे अभी तक मान्यता नहीं मिली है। यु...