गिरडीह, मई 27 -- गावां, प्रतिनिधि। भाकपा माले के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न जन सवालों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। ज्ञापन में तमाम मनरेगा योजनाओं की विलंब से स्वीकृति देने, जेई, ऐई व बीपीओ समेत सम्बंधित अधिकारी के द्वारा स्वीकृति के नाम पर मुद्रामोचन बन्द करने, मुखिया एवं पंचायत समिति, विधायक व सांसद मद की राशि का ग्राम सभा के द्वारा पारित योजनाओं में खर्च करने, अमतरो प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करने, कैम्प लगाकर दाखिल खारिज व रशीद काटने, गावां में सरकारी, गैर मजरुआ जमीन की मापी कर के कैम्प लगाकर बस स्टैंड से मध्य विद्यालय समेत अन्य जमीनों की मापी करवाकर मुक्त करने, गावां, पिहरा, माल्डा एवं पसनौर में नाली का निर्माण करवाने, जल नल योजनाओं में की गई गड़बड़ी की जा...