वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को प्रदेश के समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यह समय संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने का है। कोई भी अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति न करे। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिन के भीतर कंबल का वितरण अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। सभी प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरों की जानकारी देने के लिए स्पष्ट होर्डिंग और साइनेज लगाए जाएं। बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों एवं बीएचयू परिसर में...