लातेहार, नवम्बर 28 -- बेतला, प्रतिनिधि । बरवाडीह के प्रभारी एमओ मनोज राम ने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दिसंबर माह का गोदाम से खाद्यान्न उठाव तीन दिसंबर तक हरहाल में करने का निर्देश दिया है। इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही बरतने पर जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी भी दी है।एक जवाब में एमओ ने कहा कि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न मुहैया कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...