नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली-मेरठ के बीच हाई-स्पीड यात्रा का सपना दिखाने वाला सराय काले खां RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) स्टेशन अब तक अधर में लटका हुआ है। जून में उद्घाटन का वादा था, लेकिन तीन डेडलाइन गुजर चुकी हैं और अब भी अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं कि आखिर यह स्टेशन कब तक यात्रियों के लिए खुल पाएगा।वादों का टूटता सिलसिला जब इस परियोजना की शुरुआत हुई, तो इसे दिल्ली की सड़कों पर जाम में फंसे लोगों के लिए गेम-चेंजर बताया गया था। लेकिन अब यह प्रोजेक्ट बार-बार टलती तारीखों और अनिश्चितता की मिसाल बन चुका है। खास बात यह कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस स्टेशन के उद्घाटन की उम्मीद थी, लेकिन वह भी एक ख्वाब ही रह गया। NCRTC के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन तैयार है। लेकिन सवाल यही है कि आखिर कब ये स्टे...