लातेहार, फरवरी 16 -- बेतला,प्रतिनिधि। बेतला में एक ही जविप्र की दुकान पर तीन डीलरों का राशन आवंटित कर दिए जाने से लाभुकों को राशन लेने में काफी परेशानी हो रही है। मालूम हो कि बेतला के दो निलंबित डीलर कासिम अंसारी और मुकेश भूईंया के लाभुकों का राशन खाद्य आपूर्ति विभाग ने बेतला के तुरी टोला स्थित किरण महिला स्वयं सहायता समूह को आवंटित कर दिया है। ऐसे में लाभुकों की अधिक भीड़ होने से राशन वितरण करने में न सिर्फ समूह की महिलाओं को, बल्कि लाभुकों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नतीजतन जविप्र की उक्त दुकान पर राशन-वितरण के दौरान प्रायः अफरातफरी का माहौल बना रहता है।हालांकि समूह की रेहाना खातून, जुलेखा बीबी आदि महिलाओं ने लाभुकों को बारी-बारी से राशन-वितरण करने की बात बताई। वहीं कुछ लाभुकों ने राशन पाने के लिए घंटों इंतजार क...