पटना, अगस्त 14 -- गृह विभाग ने बिहार पुलिस के तीन डीएसपी और दो सहायक कारा अधीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की स्वीकृति दी। साथ ही कार्यवाही संचालन और प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है। मढ़ौरा (सारण) के तत्कालीन एसडीपीओ धीरेंद्र प्रसाद साह के मामले में बेतिया के डीआइजी हरकिशोर राय को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। बगहा के तत्कालीन डीएसपी एवं वर्तमान में निलंबित दिलीप कुमार के खिलाफ बगहा के डीएसपी मुख्यालय दयानंद शर्मा को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, जमुई के तत्कालीन एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार साहू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुशवाहा को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा गृह विभाग (कारा) ने विचाराधीन बंदी के मौत मामले में अररिया मंडल कारा के दो सहायक अधीक्षक शत्रुघ्न मंडल और रूदल राम पर विभागीय कार्यवाही चलाने...