पीलीभीत, फरवरी 28 -- पिछले दो दिनों से धूप छांव के बीच मौसम ने अचानक करवट ली। शुक्रवार की भोर व अपराहन में बूंदाबांदी से ताममान में गिरावट दर्ज की गई। लोग एक बार फिर से गरम लिबास में दिखे। तेज हवाओं के बीच किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताती रही। माना जा रहा कि अभी एक से दो दिन बादल छाए रहेंगे। इसका असर आम के बौर पर पड सकता है। शुक्रवार को फाल्गुन माह में बूंदाबांदी के बीच तेज हवाओं से किसानों की फसले खेतों में डोलती रहीं। हालांकि गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। पर पेड़ों पर आ चुका आम का बौर इससे प्रभावित होने की आशंका है। शुक्रवार को भोर में बूंदाबांदी और सुबह धूप न निकलने से मौसम में नमी रही। छाए बादलों के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पूर्व जो अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम 13.8 डिग्री पहुंचा था वह शुक्रवार को अध...