प्रयागराज, अगस्त 2 -- सिविल लाइंस बस अड्डे के पास शनिवार को आरटीओ ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान तीन गाड़ियां पकड़ी गई जो प्रयागराज से बनारस, जौनपुर और मंझनपुर मार्ग पर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इनसे कुल 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाने की पुलिस भी मौजूद थी। इस धरपकड़ में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (सिविल लाइंस) का उनसे विवाद भी हुआ। इस अभियान में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ राजकुमार शुक्ला समेत रोडवेज की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...