शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट क्षेत्र के मुड़ियाआस गांव में 26 जून 2011 को डकैती डालने के तीन दोषियों को कोर्ट ने आठ वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही तीनों को नौ नौ हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। कांट क्षेत्र के ग्राम मुड़िया आस निवासी अयूब ने 26 जून 2011 को कांट कोतवाली मेें मुकदमा दर्ज कराया था। अयूब ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहन फेमिदा बेगम की ससुराल गांव में ही है। फेमिदा के बच्चे नानी के प्यार के कारण ननिहाल ही घर में सोते थे। रात में बहन फेमिदा व बहेनोई जुम्मा खां अपने घर पर अकेले सो रहे थे। उसी समय दीवार फांद कर तीन बदमाश बहन के घर घुस आए और हाथ में लिए डंडों से बहन और बहनोई को मारपीट व धमकाकर घर में रखी लोहे की अलमारी की चाबी लेकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और मोटर साइकिल बिक्री के साठ हजार रुपए लूट ...