उरई, दिसम्बर 8 -- कालपी। अकबरपुर इटौरा में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अकबरपुर इटौरा गांव निवासी श्रीराम के खेत से बिना अनुमति खनन करके मिट्टी भरने की गतिविधि चल रही थी। सूचना मिलते ही एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को तत्काल टीम के साथ मौके पर भेजा। मौके पर अकबरपुर इटौरा चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा भी पहुंच गए। टीम ने देखा कि खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी काटकर ट्रैक्टर-ट्राली में भरी जा रही थी। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। खनन स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति खेतों से मिट्टी निकालना पूरी त...