बागपत, अगस्त 3 -- रटौल ढिकौली मार्ग पर लहचौड़ा मोड़ के समीप बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप के पास खड़े तीन ट्रैक्टरों से चोर बैट्रे चुरा ले गए। इसके अलावा पास ही बने क्वार्टर से सिलेंडर और पंखा भी चोरी कर लिया गया। वहीं बड़ा गांव मोड़ के पास ईंट भटठे से बिजली के तार चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन शोर सुनकर चोर तार वहीं छोड़कर फरार हो गए। खैला निवासी दीपक पुत्र जग्गी ने बताया कि लहचौड़ा मोड़ के पास टाइल बनाने वाले कारखाने पर उनके दो ट्रैक्टर खड़े थे, जिनकी बैट्रियां अज्ञात चोर खोल ले गए। पास में ही खड़े आजाद के ट्रैक्टर की बैट्रा भी चोरों ने चोरी कर ली। इसके बाद पास बने क्वार्टर में रखा सिलेंडर और पंखा भी चोर उठा ले गए। उधर बड़ा गांव मोड़ के पास एक ईंट भट्ठे पर रखे बिजली के तार भी चुराने की कोश...