गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने रविवार शाम लापो गांव अंतर्गत कोयल नदी घाट का औचक निरीक्षण किया। जहां मौके पर तीन ट्रैक्टर नदी में उतरकर बालू इकट्ठे करते हुए मिले किंतु फोरलेन से नदी में पहुंचने के दौरान मौका पाकर तीनों ट्रैक्टर चालक और उनके मजदूर भाग खड़े हुए। उसी बीच मुखबिरी कर रहे बाइक सवारों को भी दौड़ाया गया। उसमें से एक बाइक सवार एसडीएम के हत्थे चढ़ गया। उसकी निशानदेही पर भाग खड़े हुए सभी ट्रैक्टर मालिकों/ चालकों की पहचान हो गई। उक्त सभी लोग लापो गांव के निवासी है जो दिन में नदी किनारे बालू इकट्ठा करने का काम करते हैं और रात में परिवहन करने का। बाइक सवार मुखबिर घाट के चारों दिशाओं में खड़े रहकर मुखबिरी करते हैं तथा किसी भी औचक छापे के बारे में नदी में उतरे लोगों को सूचना देते हैं। एसडीएम ने प...