रामपुर, नवम्बर 21 -- कोहरे के सीजन में दिसंबर से फरवरी तीन माह के लिए रामपुर से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त और तीन ट्रेनों के फेरों में कटौती की जाएगी। निरस्त की जाने वाली ट्रेनों में 50 दिन पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। इस कारण बाकी ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। वहीं,जनसेवा एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया। इसके अलावा संपर्कक्रांति के फेरे में कटौती की गई है। गाड़ी संख्या 12207-08 काठगोदाम-जम्मूतवी सात दिसंबर से 24 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 12209-10 कानपुर-काठगोदाम आठ दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त की गई है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13019-20 बाघ एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15909-10 अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...