मुरादाबाद, फरवरी 10 -- वंदे भारत, जनता और अवध-असम एक्सप्रेस सोमवार को भी निरस्त रहीं। कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी विलम्ब से चलने का रिकॉर्ड बना रहीं हैं। फिरोजपुर कुंभ स्पेशल, दिल्ली कुंभ एंव अंबाला कुंभ स्पेशल देरी से पहुंचीं। उधर, सुपरफास्ट कुंभ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, गरीब रथ 2 घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस 4 घंटे, पुरबिया एक्सप्रेस 2 घंटे, योग नगरी एक्सप्रेस ढाई घंटे, चंडीगढ़ सुपरफास्ट 1 घंटे 45 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है। जबकि देहरादून एक्सप्रेस, गरीब नवाज, गंगा सतलुज, अकाल तख्त और सरयू-यमुना के देरी से आने से यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...