बदायूं, दिसम्बर 24 -- आठ ट्रैक्टर ट्रालियों में 93 गाय-बछड़े और सांड़ बुरी तरह बंधे मिले। इनमें से तीन गोवंश मृत पाए गए। राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मैल्हापुर निवासी राष्ट्रीय हनुमान दल के जिला अध्यक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 दिसंबर की शाम शाहजहांपुर की तरफ से जिले की सीमा में गोवंश से लदी आठ ट्रैक्टर ट्रालियां गुजर रही थीं। स्थानीय संगठन के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ट्रालियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक आगे बढ़ गए। गलोथी गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक वीरपाल पुत्र श्यामलाल और छविनाथ पुत्र दाताराम को पकड़ लिया गया, जबकि बाकी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।...