प्रयागराज, अगस्त 7 -- हनुमानगंज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के कतवारूपुर गांव में किसानों के खेत में लगे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों से कीमती पार्ट्स चोरी हो गए। संविदाकर्मी सूर्यवंश की सूचना पर जेई दीपक वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कोटवा के बरईपुर फीडर में बाढ़ प्रभावित कछारी इलाके की लाइन एक सप्ताह से बंद किया गया है। अवसर देख चोरों ने उक्त गांव के संतोष सिंह, राज करन मौर्या तथा आकांक्षा तिवारी के निजी नलकूप पर लगे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से तार सहित 45 लीटर तेल चुरा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...