रामपुर, मई 15 -- बुधवार को बिजलीं विभाग की टीम द्वारा नगर में तीन स्थानों पर क्षमता वृद्धि करके तीन सौ केवी के ट्रांसफार्मरों के स्थान पर दो सौ पचास केवी के ट्रांसफार्मर रखकर बदला गया है। नगर में अधिक लोड को देखते हुए बिजलीं विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कराया गया था। उनके स्थान पर बुधवार को नए तीन ट्रांसफार्मर बदले गये है। जिससे गर्मी में बिजलीं उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। दड़ियाल मॉर्ग स्थित पुराना पेट्रोल पम्प के सामने, नगर पालिका कार्यालय के सामने, नगर के मोहल्ला आजादनगर सहित तीनों स्थानों पर सौ केवी के स्थान पर दो सौ केवी के बिजलीं ट्रांसफार्मर चेंज किये गए है। इस दौरान बिजलीं अधिकारी और संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...