कन्नौज, दिसम्बर 19 -- जलालाबाद। क्षेत्र में इन दिनों सर्दी और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो गए हैं। रात के अंधेरे में अब नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया जा रहा है। गुरुवार रात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों को नीचे गिराकर उनमें से तेल व क्वाइल चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब नलकूप स्वामी अपने खेतों पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त अवस्था में नीचे पड़े मिले। घटना जसोदा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तिलपई गांव की है। गांव निवासी राममूर्ति कटियार और सतीश कटियार के खेतों पर निजी नलकूपों के पास ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गुरुवार की देर रात लगभग 11 बजे बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दोनों ट्रांसफार्मरों को खंभों से नीचे गिरा दिया और उनमें भरा तेल तथा कीमती क्वाइ...