एटा, नवम्बर 6 -- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए यूपी बोर्ड से 18 फरवरी की तिथि घोषित कर दी। बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए केन्द्र बनाये जाने के लिए विद्यालयों से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथि घोषित हो गई है। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केन्द्र चयन से लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराये जाने के निर्देश विद्यालय प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को दिये गये हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाये जाने के लिए कालेज प्रधानाचार्य, प्रबंधकों से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन सूचनाएं अपलोड करने को निर्देश दिए गए हैं। इससे बोर्ड स्तर से परीक्षा केन...