देवरिया, मई 8 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर से बिहार गो बध के लिए जा रहे तीन ट्रक समेत उस पर बेहरमी पूर्वक लादे गए 30 दुधारू गायों एवं चौदह बछड़े को पुलिस ने बरामद किया। छह पशु तश्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद गाय एवं बछड़े को मझौलीराज के गौ शाला में भेजवा दिया गया। बुधवार को कोतवाल संतोष कुमार, चौकी प्रभारी मझौलीराज महेन्द्र प्रताप व एसआई निरंजन कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज चौकी पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सलेमपुर के तरफ से मझौलीराज पुलिस चौकी की तरफ त्रिपाल से पूरी तरह पैक के तीन ट्रक पहुंचे। चालक ने पुलिस को देख अपनी स्पीड बढ़ा दिया। पुलिस ने तीनों ट्रक को पीछा कर मझौलीराज चौकी से एक किलोमीटर दूरी पर मठिया गांव के समीप दबोच लिया। पुलिस ने ट्रक रोक त्रिपाल हटवाया तो तीनों ट्रक में अच...