गढ़वा, जून 30 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत खुथुवा मोड़ा-रनपुरा मुख्य सड़क स्थित बांदु बाजार के पास तीन टेम्पो के आपस में टक्कर हुई। घटना में 10 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारी लेने के लिए खड़ी टेम्पो को मखातु की ओर से आ रही टेम्पो ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। उसी क्रम में पीछे से आ रही तीसरा टेम्पो भी टकरा गया। घटना के बाद तीनों टेम्पो पलट गया। पहले से खड़े टेम्पो से बाजार आने के लिए चुतरू गांव निवासी कइल मांझी, उसकी पत्नी कबूतसारी देवी और नुरसाद अंसारी बै...