बदायूं, नवम्बर 22 -- उझानी। कोतवाली पुलिस ने सुबह वाहन चेकिंग के दौरान तीन कुख्यात टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर 25 दिन पूर्व हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5100 रुपये की नगदी भी बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने टीम की सतर्कता और लगातार तलाश को बड़ी सफलता बताया है। मामला 26 अक्तूबर का है, जब नानाखेड़ा के रहने वाले अमजद पुत्र शेर मोहम्मद की ऑटो में बैठे टप्पेबाज ने ब्लेड से उनकी पेट की जेब काटकर एक लाख रुपये की नगदी उड़ा ली थी। शोर मचाने पर पीड़ित ने पीछा किया तो आरोपी करीब 25 हजार रुपये छोड़कर साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था। अमजद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की और लगातार मुखबिर तंत्र से सूचना जुटाती रही। पुलिस की इसी सक...