धनबाद, मई 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बेंगलुरु एवं चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए चलायी जा रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से एक जून से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी। वापसी में एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 3 जून से एक जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को कुल 09 फेरे अतिरिक्त परिचालित की जाएगी। पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से दो जून से 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को कुल 18 फेरे अतिरिक्त परिचालित की जाएगी। वापसी में चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से 4 जून से एक अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

हिंदी हिन्द...