सहारनपुर, सितम्बर 24 -- रामलीला और दशहरा महोत्सव सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले को पुलिस-प्रशासन ने तीन जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके तहत जिले के सभी सीओ अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आगामी त्योहारों को सुकशल सम्पन्न कराए जाने व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के मद्देनजर जनपद को तीन जोन और नौ सैक्टरों में विभाजित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सभी सीओ को जोन और नौ सेक्टरों की अलग- अलग जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर थाना प्रभारियों को सतर्क किया गया है। उनको मुख्य बाजारों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने ब...