अररिया, जून 2 -- अररिया,निज संवाददाता आम आदमी पार्टी की राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा तीन जून को अररिया पहुंचेगी।इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।यहां बता दे कि मंगलवार तीन जून को तीसरे चरण में अररिया पहुंच रही इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव करेंगे। इस यात्रा में प्रदेश पर्यवेक्षक द्वय राहुल राज,दीपक कुमार और प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण भी शिरकत करेंगे।बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी और इसे सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। यहां यह भी उल्लेखनीय है की पार्टी ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में 11 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा ...