दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। लनामिवि में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की आंतरिक परीक्षा तीन से 10 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा विभाग से शनिवार को जारी पत्र के अनुसार स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का आयोजन कर कॉलेजों को परीक्षा का अंक 12 जुलाई तक विवि पोर्टल पर अपलोड करने तथा दो प्रति में परीक्षा विभाग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में मेजर, माइनर एवं मल्टी डिसिप्लिनरी विषयों की आंतरिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) में जो परीक्षार्थी भूलवश मेजर एवं मल्टी डिसिप्लिनरी विषय बदल लिए थे और उन्हीं विषय की आंतरिक परीक्षा शा...