गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा। गढ़वा - रेहला फोरलेन बाइपास सड़क का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए शनिवार को सांसद वीडी राम हूर गांव में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह स्थल व गढ़वा के कल्याणपुर के हैलीपेड का मुआयना किया। वहीं केंद्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य रवींद्रनाथ तिवारी ने भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। मौके पर भाजपा नेता प्रमोद चौबे, ईश्वरी पांडेय, अंजनी तिवारी, जिला महामंत्री संतोष दुबे, नगरमंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, लक्ष्मी पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...