लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने मिर्जापुर, बाराबंकी और झांसी में नए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को स्वीकृति दी है। इन केन्द्रों द्वारा ड्रैगन फ्रूट, खजूर, सिट्रस फ्रूट (नींबू, लेमन, किन्नो, मौसमी आदि) और फूल-सब्जी के क्षेत्र में किसानों को गुणवत्तायुक्त पौध उत्पादन के साथ ही नवीन प्रजातियों एवं विधाओं का प्रशिक्षण एवं उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील में इण्डो-डच सहयोग से सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल एंड फ्लावर की स्थापना की जाएगी। इस केन्द्र के लिए पहली बार नीदरलैण्ड-डच सरकार को सहयोगी पार्टनर बनाया गया है, जिसके विशेषज्ञ पूर्व में स...