पटना, जुलाई 6 -- बिहार में तीन जिलों की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण पर 67.55 करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दी गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बताया कि पटना के राजेंद्र पथ के चौड़ीकरण पर 20.11 करोड़ रुपये, दरभंगा में ननौरा-मोहम्मदपुर पथ के चौड़ीकरण पर 25.55 करोड़ रुपये और मुंगेर शहर को एनएच-80 से जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण पर 21.89 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि राजेंद्र पथ के साथ ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी सहित अन्य पथों का सुदृढ़ीकरण करने की यह योजना नई राजधानी पथ प्रमंडल के अंतर्गत प्रशासी विभाग की ओर से तैयार की गई है। पटना जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वहीं, उन्होंने बताया कि दर...