मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व सीतामढ़ी जिले में वांटेड हिस्ट्रीशीटर आशुतोष रंजन उर्फ छोटू सिंह को रविवार को सदर थाना के भगवानपुर से गिरफ्तार किया है। छोटू सिंह जिले के बरुराज थाने के बंगरी गांव निवासी अरुण कुमार सिंह का पुत्र है। वह नाम बदलकर किराये के मकान में रह रहा था। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद छोटू सिंह को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाने को सौंप दिया। उसके खिलाफ रुन्नीसैदपुर में लूट का केस दर्ज है। बताया गया कि छोटू सिंह के भगवानपुर इलाके में किराये के मकान में होने की बिहार एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली थी। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बिहार एसटीएफ उसके ठिकाने तक पहुंची और उसे दबोच लिया गया। बताया गया कि बीते साल 27 दिसंबर को छोटू सिंह ने सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर मे...