देहरादून, जनवरी 29 -- उत्तराखंड के तीन पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ में बुधवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी की भी उम्मीद है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के हरिद्वार, यूएसनगर समेत दून, पौड़ी एवं नैनीताल जिलों के मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा रहा। बुधवार को भी हरिद्वार एवं यूएसनगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया कि दून में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। तीन को प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी उत्तराखंड में 30 एवं 31 जनवरी को दो दिन मौसम साफ रहेगा। एक फरवरी को तीन पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, तीन फरवरी को प्रदेशभर में बारिश औ...