देहरादून, अगस्त 26 -- देहरादून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से बुधवार को तीन जिलों में अंशधारकों,पेंशनरों और नियोक्ताओं की समस्याओं के समाधान को शिविर लगाए जाएंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय निधि आयुक्त प्रथम विश्वजीत सागर ने बताया कि इसमें विभिन्न सेवाएं दी जाएगी। इसमें एक पेंशन हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश भी प्रदान किए जाएंगे। इस माह यूएएन में सही केवाईसी सीड करना, सदस्यों के भविष्य निधि खाते को सही करना, डिजिटल सिग्नेचर सहित तमाम समस्याओं का समाधान व जानकारी दी जाएगी। शिविर सुबह नौ बजे से लग जाएंगे। यहां लगेंगे शिविर हरिद्वार- मै. जीनस इनोवेशन लिमिटेड,आईपी-4, बेगमपुर, बहादराबाद, हरिद्वार। देहरादून-मै. डिक्सन टेक्नोलोजीस, सेलाकुई...