मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को एमआईटी में छह जिलों के 32 विस क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी से अवगत कराना, त्रुटि-मुक्त मतदाता सूची सुनिश्चित करना और आईटी अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण देना है। प्रशिक्षण में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बीएलओ एप और विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने और जांचने की प्रक्रिया को लाइव डेमो से समझाया। इसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व दुरुस्त करने का काम किया जाता है। निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक जय माधव पी. की उपस्थिति में, बीएलओ के साथ-साथ एक इआरओ को भी प्रशिक्षित किय...