लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी के साथ ही बहराइच और पीलीभीत जिले के टाइगर रिजर्वों में इको टूरिज्म व अन्य प्रशासनिक कार्य अब दुधवा से चलेंगे। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच राजामोहन को दुधवा के साथ ही पीटीआर का एफडी भी बना दिया गया है। इसके साथ ही वह दो टाइगर रिजर्वों पर भी नजर रखेंगे। सभी टाइगर रिजर्व में इस बार एक नवंबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है। दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा, किशनपुर और कतर्नियाघाट में इको टूरिज्म की शुरुआत हुई। दुधवा व किशनुपर खीरी जिले में हैं और कतर्निया घाट बहराइच में पड़ता है पर कतर्निया दुधवा टाइगर रिजर्व का ही हिस्सा है। इस लिहाज से दुधवा के एफडी डॉ. एच राजामोहन खीरी के साथ ही बहराइच के कतर्निया घाट में भी कार्यों की निगरानी में लगे हैं। इन दिनों वह कतर्निया के भरथापुरगांव के ग्रामीणो...