बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में जालसाजों ने बेरोजगार युवकों को जाल में फंसाकर नौ लाख रुपये की ठगी कर ली। युवकों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से व्यापार करने के लिए कर्ज लिया था। शहर की दो फर्मों और तीन दलालों ने मिलकर युवकों के साथ जालसाजी की। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों और स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव निवासी तौकीर खान पुत्र खुर्शीद और मो.आमिर पुत्र साबिर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अलग अलग रोजगार करने के लिए कस्बा स्थित स्टेट बैंक की शाखा से कर्ज लिया था। शहर के चमरौडी मोहल्ला निवासी तीन युवकों ने उनकी फाइल बनवाने में मदद की थी। इन्हीं तीनों जालसाजों ने सलमान ट्रेडर्स, छावनी मुहल्ला बांदा से डीजे सामग्री और हिंद हैंडलूम एंड मशीनरी स्टोर, ...