गौरीगंज, जुलाई 5 -- अमेठी। संवाददाता गौरीगंज क्षेत्र में 4.66 करोड़ की लागत से तीन जर्जर और संकरे पुलों को नए और मजबूत आरसीसी बॉक्स कलवर्ट (छोटे आरसीसी पुल) में बदला जाएगा। लंबे समय से इन पुलों की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बरसात के मौसम में ये पुल बेहद खतरनाक साबित हो रहे थे। इन पुलों के पुनर्निर्माण के बाद हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। तीनों स्थानों पर बनने वाले आरसीसी पुलों के निर्माण के लिए अलग-अलग लागत निर्धारित की गई है। पहला पुल गुंवावां-सम्पतिपुर मार्ग के किलोमीटर संख्या 2 पर स्थित है। जिसकी अनुमानित लागत 2.9 करोड़ रुपये है। यह पुल क्षेत्रीय आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके बनने से आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। दूसरा...