प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी तीन जनवरी से माघ मेला की शुरुआत होगी। मेला में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए आगामी महाशिवरात्रि यानी 15 फरवरी तक डायवर्जन और वाहनों की होल्डिंग प्लान लागू रहेगी। खासकर मुख्य स्नान पर्व पर एक दिन पहले रात 12 बजे से दूसरे दिन रात 12 बजे तक डायवर्जन व नोइंट्री का पालन किया जाएगा। गैर जनपदों व प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं। आवश्यक सेवाओं और एंबुलेंस पर डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। सीमावर्ती जिलों का डायवर्जन प्लान : माघ मेला से संबंधित वाहनों को छोड़कर सभी तरह के भारी और हल्के वाहनों को प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व ही अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा। इसके लिए डायवर्जन योजना बनाई गई है। कानपुर से प...