नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट के तीन जज को पदोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाने की गुरुवार को सिफारिश की। शीर्ष अदालत की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बजन्थरी को यहां का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है। इसी तरह कलकत्ता हाईकोर्ट के जज सौमेन सेन को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है। इसी प्रकार मद्रास हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एम. सुंदर को मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। 27 अगस्त को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने के बाद केंद्र ने न्यायमूर्ति पी.बी. बजन्थरी को हाईकोर्ट का कार्यकारी ...