मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 202 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कारवाई के दौरान एक कार और बाइक भी जब्त की गई। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार और एएसआई नीरज कुमार और साकेत नागवंसी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पहली कारवाई सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड में की। यहां यूपी से शराब लोड कर छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर आ रही लग्जरी कार को जब्त किया। इस दौरान पारू इलाके के रहने वाले रवि राय और अजय नाथ को भी गिरफ्तार किया है। जब्त कार से 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि बाइक से स्कॉट कर रहे धंधेबाज धर्मेंद्र कुमार वहां से भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टी...