मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास पर तीन जगहों पर ट्रैफिक डीएसपी ने जवानों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि मधौल मोड़, पहाड़पुर छोर और दरभंगा मोड़ पर स्थाई रूप से जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीनों मोड़ पर वाहनों के स्पीड कंट्रोल के लिए ट्रॉली लगाई गई है। ट्रॉली से होकर वाहनों को मोड़कर निकाला जाएगा। पहाड़पुर छोर पर फोरलेन पर तैनात जवानों को अलर्ट कराया गया है, क्योंकि यहां कट पर दुर्घटना की अधिक आशंका रहेगी। यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने की भी ट्रैफिक डीएसपी ने अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...