मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गए। घटना में एक कार और चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। हालांकि किसी भी पक्ष ने रविवार देर शाम तक सदर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया था। बताया गया है कि पहली घटना भिखनपुरा मोड़ के पास हुई। यहां पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना फरदो पेठिया के समीप हुई। यहां पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में चार युवक जख्मी हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीसरी घटना पताही में हुई। यहां दो बाइक की टक्कर में एक युवक जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...