पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। हिटी बाघ को घेरने के मामले में कार्यवाही शुरू हो गई है। तीन वाहनों और उनके चालक व गाइड को रूट ऑफ कर दिया गया है। साथ ही वीडियो में दिखे अन्य वाहनों और लापरवाह वनकर्मियों समेत कुछ सैलानियों को भी ट्रेस किया जा रहा है। इसमें कार्यवाही को नजीर बनाने की तैयारी है। ताकि भविष्य में वन्यजीवों को किसी भी तरह से असहज करने का मामला प्रकाश में न आए। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पिछले सप्ताह सैलानियों के वाहनों को बराही रेंज में साइफन के पास देखा गया था। इसमें पुल पर दोनों तरफ वाहन थे और सैलानी एक दम नजदीक जाकर वीडियो और फोटाग्राफी कर रहे थे। यही नहीं कुछ सैलानी तो जंगल सफारी से उतर कर पीटीआर में यहां वहां बैठ कर आनंद ले रहे थे। इस बीच पुल पर दोनों तरफ वाहन होने से असहज बाघ को रास्ता नहीं मिला था। मामला वायरल होने क...