घाटशिला, सितम्बर 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत पूर्णाडीही जंगल में तीन जंगली हाथी के आने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन हाथियों को शनिवार की सुबह पूर्णाडीही गांव के पास खेतों और जंगल में घूमते हुए देखा गया। हाथियों के घूमना देखकर खेत में काम कर रहे किसान डरकर वहां से गांव की ओर भाग आए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को घनीआवादी वाले इलाके से दूर भगाने के प्रयास में जुट गई। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे हाथियों के पास न जाएं। साथ ही जंगल में लकड़ी या मशरूम इकट्ठा करने के लिए न जाने की भी सलाह दी गई है ताकि कि...