बहराइच, नवम्बर 19 -- तीन छात्राओं को मिला रानी लक्ष्मीबाई सम्मान बहराइच, संवददाता। स्वायत्तशासी संस्था किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एनसीसी की छात्रा आलीशा चौधरी ने बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ओजपूर्ण रचना का वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कालेज की तीन मेधावी छात्राओं हीरामनी यादव, निधि शुक्ला व आलीशा चौधरी को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही एमएससी की तीन छात्राओं वर्तिका सिंह, ज्योति स्वरूप मिश्रा व सोनी बेगम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेंटर के प्रभारी डॉ. सत्यभूषण सिंह ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान और प्रथम स्वतंत्र...