भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से 12वां भागलपुर रंग महोत्सव का आयोजन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। तीन दिवसीय महोत्सव में भागलपुर समेत देश के नौ राज्यों के रंगकर्मी व कलाकारों ने नुक्कड़, लोकनृत्य, मंजूषा पेटिंग व नाट्य प्रस्तुति दी। भागलपुर रंग महोत्सव के दूसरे दिन मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक पर नुक्कड़ का मंचन हुआ। जलपाईगुड़ी की महिला टीम ने आदमपुर चौक पर महिला सशक्तीकरण, दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ चेतना का मंचन किया। नाटक का निर्देशन तंद्रा चक्रवर्ती ने किया। नाटक में कृष्णा चक्रवर्ती, वासोवी चक्रवर्ती, दीपा भट्टाचार्यजी, काकुली वसु राय, नुपूर चक्रवर्ती ने अभिनय किया। वहीं पटना रंगश्री की ओर से मानिक सरकार चौक पर बाल उत्पीड़न व महिला ...